Bihar

पूर्वी चंपारण में 67 परीक्षा केंद्रो पर होगी मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा 

मैट्रिक व इंटर परीक्षा को लेकर बैठक करते डीएम

पूर्वी चंपारण, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के 67 परीक्षा केन्द्रो पर मैट्रिक और इंटरमीडियट की परीक्षा होगी। इसको लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियो के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई। जिसमें आगामी मैट्रिक (माध्यमिक) एवं इंटरमीडिएट (उच्च माध्यमिक) की परीक्षा के लिए जिला में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जिलाभर में क्रमशः 65 एवं 67 परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं। फलस्वरूप डीएम ने निर्देश दिया कि परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण संपन्न होनी चाहिए एवं चिन्हित किए गए परीक्षा केंद्रों का पिछला ट्रैक रिकार्ड भी देख लें। इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी, पुलिस उपाधीक्षक हेड क्वार्टर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top