
कानपुर, 08 अप्रैल (Udaipur Kiran) । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के भौतिकी विभाग द्वारा व्यावहारिक सत्रों के साथ एमएटीएलएबी प्रोग्रामिंग पर 5 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा गया है। इस कार्यशाला का आयोजन आईआईटी कानपुर के भौतिकी विभाग के सहयोग से हाे रहा है। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में आईआईटी कानपुर के भौतिकी विभाग के प्रोफेसर मानस उपस्थित रहे। यह जानकारी मंगलवार को स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के निदेशक प्रोफेसर आर के द्विवेदी ने दी।
प्रो. द्विवेदी ने बताया कि वह मुख्य अतिथि प्रो. मानस एमएटीएलएबी के विशेषज्ञ हैं, इसलिए उन्होंने शोधकर्ताओं और इंजीनियरों को सशक्त बनाने वाले एमएटीएलएबी के विषय पर एक वार्ता की।
उद्घाटन डीन अनुसंधान और विकास डॉ नमिता तिवारी की उपस्थिति में आयोजित किया गया। प्रोफेसर मानस खान ने विभिन्न वैज्ञानिक क्षेत्रों में एमएटीएलएबी के अनुप्रयोगों पर चर्चा की और कहा कि यह शोधकर्ताओं और इंजीनियरों को सशक्त बनाएगा। इस कार्यशाला में संकाय सदस्यों के साथ 110 छात्र भाग ले रहे हैं और व्यावहारिक सत्र आईआईटी कानपुर के भौतिकी विभाग के पीएमआरएफ छात्रों की मदद से किए जाएंगे। डॉ अंजू दीक्षित और डॉ शिखा शुक्ला इस कार्यशाला का संचालन किया। डॉ अवनीश बाजपेई, डीआर प्रबल प्रताप सिंह व डॉ राम जन्म ने इस कार्यशाला के आयोजन में सहयोग किया है।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
