Uttar Pradesh

मथुरा : बिजली पोल से टकराई पिकअप, दो बच्चियों सहित चार की मौत

सांकेतिक

मथुरा, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा में ईंट भट्टे पर काम के लिए जा रहे मजदूरों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर 11000 वोल्ट लाइन के बिजली के पोल से टकरा गई। तार टूट कर गिरने लगा। इससे बचने के लिए कुछ मजदूर पिकअप से उतर गए। चालक ने पिकअप को बैक करते समय मजदूरों को कुचल दिया। हादसे में दो बच्चियों समेत दो महिला मजदूरों की मृत्यु हो गई। चार मजदूर घायल हो गए हैं। घायलों को कोसीकलां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

गौरतलब हो कि बिहार के गांव हेट विद्या हीचापुर थाना कोंच जिला गया के रहने वाले मजदूर ईंट भट्ठे में करने के लिए अलीगढ़ तक ट्रेन से आए थे। अलीगढ़ से पिकअप में सवार होकर होडल जाते समय कोसी-शेरगढ़ रोड पर गांव सात विस्वा नगरिया के पास पिकअप की टक्कर एक बिजली के पोल से हो गई। बिजली का तार टूट गया। जान बचाने के लिए पिकअप में बैठे मजदूर नीचे कूदने लगे। तभी चालक ने गाड़ी पीछे हटा दी। हादसे में गौरी देवी (35) पत्नी सुकेंदर माझी, उसकी दो वर्ष की पुत्री कोमल, कुंती देवी (28) पत्नी प्रेम माझी, उसकी दो वर्षीय पुत्री प्रियंका की मौके पर मौत हो गई है। इसके अलावा काजल (17) पुत्री रामबली, जीरा (19) पुत्री रामबली, माना (21) पुत्री सरजू, गगन कुमार (3) पुत्र जीतन घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों की मदद से घायलों को कोसी सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां इनकी हालत नाजुक देखते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भाग गया। सूचना पर एसपी ग्रामीण त्रिगुण विषेन, सीओ आशीष शर्मा, प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली तथा मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम भेजा है।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top