

मथुरा, 02 मई (Udaipur Kiran) । जिले में शुक्रवार तड़के नगर समेत आसपास के इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली। सुबह अचानक तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश शुरू हो गई जो दो-तीन घंटे मूसलाधार जारी रही। इस बारिश से लोगों को गर्मी सेे राहत मिली और पूरी कान्हा की नगरी में सुहावना माहौल बन गया। तेज बारिश से कई गली मोहल्लों सहित सड़कें जलमग्न हो गई। जिसके कारण बाहर से आने वाले पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को समस्या और जाम से जूझना पड़ा। वहीं इस बेमाैसम की बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रखी दी है। शुक्रवार दोपहर तक जलभराव की समस्या से लोगों को राहत नहीं मिली।
वृंदावन, मथुरा सहित अन्य जगह-जगह रहा जाम और जलभराव मथुरा में आज का दिन मौसम के लिहाज से खास रहा है। बारिश ने जहां एक ओर वातावरण को तरोताजा कर दिया। वहीं लोगों के चेहरों पर भी मुस्कान बिखेर दी है। भरतपुर में पड़ी अचानक इस रिमझिम बारिश से लोगों को गर्मी से काफी अधिक राहत देखने को मिली है। बारिश से मथुरा शहर के नए बस स्टैण्ड, पुराना बस स्टैण्ड, भूतेश्वर रेलवे पुल, गुरूनानक नगर, होलीगेट, अंतापाडा, हाईवे बीएसए कालेज, कंकाली रोड, महोली रोड वृंदावन गोवर्धन में कई जगह जलमग्न हाे गए, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ घंटाें की बारिश में शहर में जलभराव कर दिया। नगर निगम व मथुरा प्रशासन की जलभराव व निकासी के लिए किए इंतजाम फेल नजर आए। मथुरा शहर में नगर निगम के पार्षद, विधायक, सांसद सहित सभी प्रतिनिधि भाजपा सरकार के है लेकिन जलभराव की समस्या और जाम की समस्या यूं की त्यौं बनी हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, मथुरा शहर का गुरुवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं शुक्रवार से पांच मई तक आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया आने वाले कुछ दिनों तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। वही तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। जिससे लोगों को कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद जिला प्रशासन ने किसानों से कटी हुई फसलों को सुरक्षित स्थान पर रखने की अपील की गई थी। साथ ही आम लोगों से भी सतर्क रहने को कहा था। बीती रात प्रशासन ने इसकाे लेकर अल्टीमेटम जारी कर दिया था।
————-
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
