HimachalPradesh

हमीरपुर कॉलेज में गणित विभाग ने आयोजित की सात दिवसीय कार्यशाला

हमीरपुर, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय में गणित विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन सोमवार को महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 137वीं जयंती के अवसर पर किया गया। इस कार्यशाला में 100 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं, जिन्हें गणित के नए पहलुओं और अनुसंधान विधियों से परिचित कराया जाएगा।

कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा. केएल वर्मा ने किया, जिन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि गणित के क्षेत्र में रामानुजन का योगदान अत्यधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने एबस्ट्रैक्ट एलजेबरा के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की और छात्रों को अनुसंधान कार्य में रुचि लेने के लिए प्रेरित किया। डा. वर्मा ने यह भी कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं छात्रों को नवाचार और अनुसंधान के क्षेत्र में मार्गदर्शन प्रदान करती हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा. अजायब सिंह बनयाल और डा. विजय सिंह ठाकुर ने भी छात्रों को शोध विधियों और अनुसंधान कार्यशालाओं के महत्व पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डा. प्रमोद सिंह पटियाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं छात्रों को गणित के नए दृष्टिकोणों से परिचित कराती हैं और अनुसंधान के प्रति उनकी रुचि को बढ़ावा देती हैं।

कार्यशाला के आयोजन सचिव डा. संजय कांगो ने बताया कि इस सात दिवसीय कार्यशाला में छात्रों को गणित के विभिन्न पहलुओं, नए शोध विधियों और लेटेक्स तथा मैटलैब सॉफ्टवेयर की हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग दी जाएगी। इस कार्यशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू, ईक्फाई बद्दी, एनआईटी हमीरपुर, डब्बवाली कॉलेज, गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज अंबाला और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के गणितज्ञ छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top