Sports

ग्रीनपार्क के अनफिट मैदान पर मैच ऑफिशि‍यल्स ने खेल कराने को कर दिया मना

बारिश के कारण ग्रीनपार्क स्टेडियम का ढका हुआ मैदान

कानपुर, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन भी खराब मौसम की बलि चढ़ गया। आयोजकों की लाख कोशिशों के बाद भी मैच ऑफिशयिल्स ने पिच और आउटफील्ड को अनफिट मानते हुए मैच कराने से मना कर दिया। यही नहीं मैदान को समय पर दुरुस्त न कर पाने के लिए पिच क्यूरेटर को लगातार दूसरे दिन भी लताड़ लगायी।

मैच रेफरी जेफ क्रो ने रविवार को मैदान वाले और तीसरे अम्पायर्स के साथ लगभग तीन बार पिच का निरीक्षण किया, लेकिन वह उसे खेलने लायक नहीं समझ सके और दो बजे के आसपास मैच को रद्द करने का ऐलान कर दिया। मैच रद्द करने से पहले तीनों मैच ऑफिशि‍यल्स ने खराब मैदान को समय से दुरुस्त न कर पर पाने के लिए तीसरे दिन भी स्थानीय पिच क्यूरेटर को लताड़ लगायी। सुबह जब मैदान से कवर हटाए गए तो दर्शकों को मैच होने की उम्मीद जगी जो दो बजे तक जारी रही। रविवार को मौसम खुला देखकर दर्शकों ने मैच देखने के लिए स्टेडियम की ओर अपना रुख किया, लेकिन मैच न खेले जाने से उनको निराशा का सामना करना पड़ा। मैदान में दर्शकों का आना दोपहर तक जारी रहा जो मैच रद्द की घोषणा होते ही तत्काल वापसी की ओर मुड़ गया। मैच ऑफिशयिल्स ने अपने निरीक्षण में पाया कि मिड-ऑन और मिड-ऑफ के आसपास का क्षेत्र और मीडिया बॉक्स की ओर से गेंदबाज का रन-अप खेलने के लिए बहुत गीला था।

गौरतलब है कि यूपीसीए ने मैदान सुखाने के लिए सभी प्रकार के संयत्रों का सही समय और स्थान पर प्रयोग ही नहीं किया गया, जिससे मैदान को सूखने के लिए दो से तीन दिन तक लग गए। कवर करने का काम किया गया, लेकिन तब तक पिच के साथ ही मैदान पर भी पानी अपनी जगह बना चुका था। यूपीसीए के सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक बीसीसीआई के मुख्य क्यूरेटर आशीष भौमिक भी मैच आफिशियल्स की फटकार का शिकार स्थानीय स्तर के पिच क्यूरेटर के चलते बन ही गए। बतातें चलें कि पिच क्यूरेटर ने साल 2015 में ग्रीनपार्क मैदान सुन्दरीकरण के दौरान अपने अधिकारियों को यह साफ तौर पर बताया था कि बारिश चाहें जितनी भी हो जाए वह मैदान को मात्र 15 मिनट के बाद फिर से खेलने के लायक बना देंगे, जिसके चलते उनको ग्रीनपार्क मैदान की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top