Assam

मटक समुदाय ने जनजातिकरण की मांग को लेकर डिब्रूगढ़ में विरोध प्रदर्शन

असम, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । मटक समुदाय ने जनजातिकरण की मांग को लेकर डिब्रूगढ़ में आज विरोध प्रदर्शन किया। मटक समुदाय ने अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ने चुनाव से पहले राज्य में मटक समुदाय को जनजाति का दर्जा देने का अपना वादा पूरा नहीं किया है। इस दौरान पांच मटक संगठनों ने आज मुख्यमंत्री को 12 मांगों वाला एक ज्ञापन भेजा।

ज्ञापन में मटक समुदाय का जनजातिकरण करने, पूर्ण मटक स्वायत्त परिषद का गठन, कृत्रिम बाढ़ की समस्या का समाधान करने, हिंदू और मुस्लिम बांग्लादेशी घुसपैठियों को असम में प्रवेश करने से रोकने के लिए तत्काल उपाय करने और सरकारी निगमों में मटक समुदाय के योग्य व्यक्तियों को वरीयता देने की मांग की गई। उन्होंने मटक राजा सर्बानंद सिंह दिवस पर राज्य में सरकारी अवकाश घोषित करने की भी मांग की।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय

Most Popular

To Top