Bihar

रायफल वाले मास्टर साहब बुरे फंसे,फोटो वायरल हुई तो जांच में जुटी पुलिस

अररिया फोटो:रायफल थामे गुरुजी कौशल कुमार को वायरल तस्वीर

अररिया 27 मार्च (Udaipur Kiran) ।

हथियार के साथ बदमाश एवं असामाजिक तत्वों की तरह तस्वीरें खिंचवा कर सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करना एक गुरुजी को महंगा पड़ गया है।मामला जिला के भरगामा थाना क्षेत्र के प्लस 2 प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय,भरगामा के प्रभारी हेडमास्टर के पद पर पदस्थापित शिक्षक कौशल कुमार का है।रायफल थामे गुरुजी की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।जिसके बाद मामले की जांच में भरगामा थाना पुलिस जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार सरकारी मास्टर साहब की सोशल मीडिया पर रायफल के साथ फोटो वायरल होने के बाद पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी प्रमोद कुमार मंडल ने तस्वीर पर स्वतः संज्ञान लेते हुए अररिया एसपी अंजनी कुमार को आवश्यक कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया है।इधर शिक्षक कौशल कुमार की मानें तो हथियार वाली उनकी यह तस्वीर पुरानी है। उन्होंने बताया कि वो सरकारी नौकरी में आने से पहले पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव के पीए रह चुके हैं। उनकी ये तस्वीर उसी वक्त की है,लेकिन किसी ने साजिश के तहत अब उनकी उस तस्वीर को वायरल कर उन्हें फसाने का प्रयास कर रहे हैं। इधर इस संबंध में पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव से बात करने का प्रयास किया गया तो उनके वर्तमान पीए पिंटू कुमार ने बताया कि हम इस वायरल तस्वीर की पुष्टि नहीं करते हैं,लेकिन इस तस्वीर में दिख रहे शख्स को जानते हैं।

शिक्षक कौशल कुमार का विवादों में घिरने का यह कोई पहला मामला नहीं है।इससे पहले प्लस 2 प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय,भरगामा की एक बीपीएससी शिक्षका ने 18 मार्च 2025 को भरगामा थाना सहित डीएम से लिखित शिकायत में उनके ऊपर कई गंभीर आरोप लगाया है। लेकिन फिर भी दस दिन बीत जाने के बाद भी पीड़िता के आवेदन पर अबतक मामला दर्ज नहीं हो सका है। इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।उन्होंने वायरल तस्वीर की सत्यता जांच करने की बात कही। वहीं बीपीएससी शिक्षिका के आवेदन मामले में दस दिन बाद भी केस दर्ज नहीं होने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top