
पूर्वी चंपारण, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिला के अरेराज प्रखंड के मलाही थाना अंतर्गत चिंतामनपुर गांव में हज़रत शाह नुरुल होदा उर्फ हुजूर मस्तान बाबा का उर्स बड़े हीं धूमधाम अदब व एहतराम के साथ इनेकाद किया गया।
इस प्राचीन मकबरा पर उर्स आयोजन की परंपरा काफी पुराना है।लोगो की ऐसी मान्यता है,कि यहां आने वाले लोगों की उम्मीद कभी खाली नहीं जाता यहां सबकी मुरादे पूरी होती है। लिहाजा हर साल यहां लगने वाले उर्स में मुस्लिम समुदाय के साथ बड़ी संख्या में दूर दूर से हिन्दू समुदाय के लोग भी शिरकत करते है। उर्स को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी काफी तैयारी की गई थी पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा था।
उर्स में कई ओलमा व शोअरा ने भी तशरीफ लाया इसके साथ कई नामचीन शायरो ने यहां अच्छी मनकबत पढ़कर सुनाया।जिस पर लोगों ने नारे तकबीर नारे रिसालत का खुब नारे लगाये। वही उर्स में पहुंचे ओलामाओ ने बाबा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए लोगो को बुरे काम से बचने और आपसी भाईचारे के साथ वतन को मजबूत बनाने की सीख दी। ओलमाओ ने लोगो से अपील करते कहा कि मां-बाप की इज्जत करने के साथ ही बच्चों को अवश्य पढ़ाये। अच्छी तालिम से ही आने वाली पीढ़ी और वतन का भविष्य उज्जवल होगा। उर्स के बाद बड़ी संख्या में लोगो ने मजार शरीफ पर चादर पोशी की। मौके पर उर्स कमेटी के मौलाना शाकिब रज़ा, मौलाना जमशेद रजा, मौलाना नेहाल रज़ा, नसीब रज़ा, आजाद अली खान, मोहम्मद मासूम रेजा, फरमान खान, शेख इश्तियाक अली, मोहम्मद मुन्ना खान, सरफराज खान, अरमान खान, किस्मत खान, असलम खान सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
