WORLD

नेपाल के महाभारत पर्वतमाला के जंगल में भीषण आग लगी, तीन दिनों में भी नियंत्रण से बाहर  

नेपाल के पहाड़ों पर लगी आग

काठमांडू, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । काठमाडौं के पड़ोसी जिले काभ्रेपलाञ्चोक में रहे महाभारत पर्वतमाला के जंगल में लगी आग तीन दिनों बाद भी नियंत्रण में नहीं आ पाई है। इस घटना के बारे में एक दिन बाद ही सरकार को मालूम चल पाया, जब लगातार धुएं निकलता देख लोगों ने स्थानीय प्रशासन को खबर किया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह आग नियंत्रण से बाहर है। काभ्रे जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब दो बजे शुरू हुई आग पर बृहस्पतिवार शाम तक नियंत्रण नहीं किया जा सका है। जिले के प्रमुख जिलाअधिकारी उमेश कुमार ढकाल ने कहा कि जंगल के पहाड़ की चोटी पर होने के कारण आग बुझाना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि नेपाल सेना और नेपाल पुलिस की टीमों की तैनाती के बावजूद आग पर तत्काल नियंत्रण संभव नहीं हो पाया है।

सुरक्षाकर्मी आग को पास की मानव बस्तियों में फैलने से रोकने के लिए स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। प्रमुख जिलाधिकारी ढकाल ने कहा कि यदि आवश्यक हो तो स्थानीय लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में निकालने की तैयारी की जा रही है।

जंगल की आग को नियंत्रित करने की रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए काभ्रे जिला वन कार्यालय में सुरक्षा प्रमुखों की एक बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक के दौरान आग पर काबू पाने के विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि यदि आग को नियंत्रित करने में जमीनी प्रयास विफल रहते हैं, तो हेलीकॉप्टरों के उपयोग के लिए गृह मंत्रालय से अनुरोध किया जाएगा।

काभ्रे जिल्ला पुलिस प्रमुख बसुंधरा खडका के अनुसार, स्थानीय लोगों की मदद से आग को बस्तियों तक पहुंचने से रोकने के लिए फायर लाइन बनाने के प्रयास चल रहे हैं। जंगल की आग वर्तमान में आवासीय क्षेत्रों से 3-4 किलोमीटर दूर है। खडका ने कहा कि बुधवार रात स्थिति अधिक खतरनाक दिखाई दी, लेकिन गुरुवार दोपहर तक आग की तीव्रता कुछ कम हो गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top