कोलकाता, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
बेलेघाटा के कैनाल ईस्ट रोड पर स्थित एक बंद पड़ी फैक्ट्री में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 10:30 बजे फैक्ट्री से काले धुएं का गुबार उठते देखा और तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। आग इतनी तेजी से फैली कि पहले दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, लेकिन आग पर काबू पाने के लिए और तीन गाड़ियां भी भेजनी पड़ीं।
दमकल विभाग का अनुमान है कि फैक्ट्री के अंदर रखे कुछ रासायनिक पदार्थों की वजह से आग लगी। आग ने फैक्ट्री में रखे तीन टैंकरों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए फोम का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन घनी आबादी वाले इस इलाके में आग फैलने का डर बना हुआ है। लगभग छह साल पहले यह फैक्ट्री बंद हो गई थी, जिससे फैक्ट्री के अंदर कोई व्यक्ति नहीं था, इसलिए किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
दमकल विभाग की ओर से बताया गया है कि आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं और कुछ हद तक आग को नियंत्रित किया जा चुका है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर