Uttar Pradesh

मीरजापुर में 281 जोड़ों का सामूहिक विवाह: शहनाई की गूंज और खुशियों का माहौल

मीरजापुर में 272 जोड़ों का सामूहिक विवाह: शहनाई की गूंज और खुशियों का माहौल

– जीआईसी मैदान में सम्पन्न हुआ समारोह, वर-वधुओं ने अग्नि को साक्षी मानकर लिए सात फेरे

– मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत दो अल्पसंख्यक समेत 281 जोड़ों ने लिए सात फेरे

मीरजापुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर के महुवरिया स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 281 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के विभिन्न ब्लॉकों और नगर पालिका क्षेत्र से आए वर-वधुओं ने वैदिक रीति-रिवाज के अनुसार अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और जीवनभर साथ निभाने का संकल्प लिया।

समारोह के दौरान शहनाई और बाजों की मधुर धुन पर माहौल पूरी तरह से उत्सवमय हो गया। वधु पक्ष के परिजनों के साथ ही अधिकारियों ने नव दंपतियों का स्वागत और सम्मान किया। विवाह संस्कार वैदिक परंपराओं के अनुसार कराया गया, जिसमें नव युगल जोड़ों ने एक-दूसरे के साथ जीवन जीने की कसमें खाईं।

इस सामूहिक विवाह में जिले के विकास खंड सीटी, छानबे, कोन, हलिया, लालगंज, पटेहराकलां, सीखड़, नरायनपुर, जमालपुर, पहाड़ी, राजगढ़, मझवां, नगर पालिका मीरजापुर, चुनार और अहरौरा से आए जोड़ों ने भाग लिया।

जनपद के समस्त विकास खण्ड व नगर निकाय के अनुसूचित जाति के 204, अनुसूचित जनजाति के छह, अन्य पिछड़ावर्ग के 69 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के दो जोड़ों का सामूहिक विवाह सकुशल सम्पन्न कराया गया। विधायक छानबे रिंकी कोल, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कन्नौजिया, सांसद (राज्य सभा) रामसकल आदि ने नवदम्पतियों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर उनके सुखद एवं मंगलमय जीवन की कामना की।

नव विवाहित जोड़ों ने जताई खुशी

नव विवाहित जोड़ों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना उनके लिए वरदान साबित हुई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से उन्हें न केवल एक आदर्श जीवनसाथी मिला, बल्कि विवाह में होने वाले खर्च की चिंता से भी राहत मिली।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top