
जयपुर, 3 मई (Udaipur Kiran) । पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्री हनुमान चालीसा प्रबंध समिति के तत्वाधान एवं नगर निगम जयपुर हैरिटेज एवं ग्रेटर के सहयोग से न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान में शनिवार को श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने निर्धारित समय पर लगातार आठ बार हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ किया।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अमरनाथ महाराज के निर्देशन में इससे पहले असंख्य श्रीराम नाम जाप किया गया। भगवान श्रीराम, हनुमान और बंधे के बालाजी का दरबार सजाकर महाआरती की गई। विभिन्न मंदिरों के संत-महात्माओं के सान्निध्य में जयपुर नगर निगम हैरिटेज महापौर कुसुम यादव, जयपुर नगर निगम हैरिटेज गैटर महापौर सौम्या गुर्जर, विधायक गोपाल शर्मा, विधायक बालमुकुंदाचार्य सहित अनेक गणमान्य लोगों ने रामदरबार और हनुमान जी महाराज का वेद मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया। इस दौरान जयश्री राम के जयकारों से राम लीला मैदान गूंजायमान हो उठा। युवाओं की टोली ने जोश के साथ पारपंरिक वाद्य यंत्रों की प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर हनुमान जी महाराज के स्वरूप की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। कार्यक्रम सह संयोजक दिनेश मित्तल, सरदार राजन सिंह, पूर्व पार्षद अजय यादव, भाग चंद वर्मा, नवीन कुमार भंडारी, राहुल मंगल, पिंकी गुप्ता, आशीष गौतम, कैलाश कुमावत, विनय कूलवाल, पीयूष अग्रवाल, पार्षद नीरज अग्रवाल, महेश गुप्ता, सुरेंद्र कुमावत, हंसराज खाटूवाल, अजय विजयवर्गीय, राजू मीणा, राजू बॉक्सर, जीतू शर्मा, बाबूलाल रेगर, अनिल तिवारी, परवीन पालीवाल, यशवंत विजय, रोहन बेवाल, अमर गुजर, जीत वर्मा, जया शर्मा, शिव शंकर गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने आयोजन की बागडोर संभाली।
—————
(Udaipur Kiran)
