HimachalPradesh

टीबी उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक: डीसी ऊना

डीसी ऊना।

ऊना, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला परिषद हॉल ऊना में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपायुक्त जतिन लाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निक्षय शिविर 100 डेज कैंपेन में बेहतरीन कार्य करने वाली 105 पंचायतों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि इस अभियान में ऊना जिले ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कैंपेन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिला अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया तथा स्वास्थ्य विभाग की इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।

उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि टीबी उन्मूलन एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्वास्थ्य चुनौती है, जिसने लाखों लोगों को सामाजिक और आर्थिक रूप से प्रभावित किया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम और विभिन्न जागरूकता अभियानों के माध्यम से पिछले दशक में टीबी मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है। उन्होंने सभी हितधारकों, पंचायत प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कर्मियों और नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही भारत को टीबी मुक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि निक्षय शिविर 100 डेज कैंपेन आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य टीबी की शीघ्र पहचान, समय पर उपचार और इसके उन्मूलन की गति को तेज करना था।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव वर्मा ने बताया कि निक्षय शिविर 100 डेज कैंपेन के तहत कुल 84,285 व्यक्तियों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि ब्लॉक अंब में 13,970, ब्लॉक बसदेहड़ा में 27,895, ब्लॉक गगरेट में 8,122, ब्लॉक हरोली में 20,492 और ब्लॉक थानाकलां में 6,692 व्यक्तियों की टीबी जांच की गई। इस दौरान 7,741 व्यक्तियों में टीबी संभावित लक्षण पाए गए, जिनकी पूरी जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद 70 व्यक्तियों में टीबी संक्रमण की पुष्टि हुई।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top