रामगढ़, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में नकाबपोश चोरों ने एक बार फिर एसबीआई बैंक को अपना निशाना बनाया है। कुजू ओपी क्षेत्र के तोपा चौक पर लगाए गए एसबीआई के एटीएम को काटकर 23.50 लाख रुपए चोरी कर लिए गए हैं। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे डीएसपी हेडक्वार्टर चंदन वत्स और पुलिस पदाधिकारी चोरों की हाथ की सफाई देखकर दंग रह गए। चोरों ने मात्र 15 मिनट में न सिर्फ एटीएम मशीन को काट डाला बल्कि पूरी वारदात को अंजाम देकर वे वहां से निकल गए।
यह वारदात 17 सितंबर की अहले सुबह तीन बजे की है। चोरों बंद एटीएम के पहले शटर को गैस कटर से काट कर अंदर घुसे। जिसके बाद गैस कटर से ही एटीएम मशीन को काटकर उसमें रखे पैसे निकाल कर फरार हो गए। चोरों की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में तो कैद हो गई है लेकिन पुलिस चोरों की पहचान नहीं कर पाई है।
तोपा चौक पर गुलाम मुस्तफा के आवास में एसबीआई एटीएम लगा हुआ है। सीएमएस इंफो सिस्टम कंपनी द्वारा संचालित एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन नकाबपोश चोरों ने 15 मिनट के अंदर पूरी घटना को अंजाम दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश