CRIME

यमुनानगर में नकाबपोशों ने 10 लाख के मोबाइल लूटे

सीसीटीवी कैमरे में बदमाश दुकान में लूट करते हुए

यमुनानगर, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।

जगाधरी शहर में दो नकाबपोश बदमाशों ने देशी कट्टे के बल पर एक मोबाइल की दुकान से लगभग 10 लाख रुपये के मोबाइल फोन लूट लिये। लुटेरों की कुल सँख्या तीन थी। दो ने घटना अंजाम दिया जबकि एक बाहर खड़ा रहा। सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान के अंदर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।

जगाधरी के गौरी मन्दिर के नजदीक स्थित ब्रांड एसेसरी नामक मोबाइल दुकान के मालिक आशीष ने रविवार को बताया कि शनिवार की रात को जब वे दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। उसी समय दो नकाबपोश बदमाश दुकान के अंदर आए और उन्होंने देशी कट्टा दिखाकर पैसों की मांग की।

इस दौरान उन्होंने दुकान के अंदर पैसों के लिए दराजों को खोलना शुरू कर दिया और वहां पर मोबाइल फोन से भरा हुआ एक लाल रंग बैग लेकर तीनों बदमाश बाइक पर फरार हो गए।

बैग में लगभग दस लाख रूपये के 30-40 एंड्रॉयड और आईफोन मोबाइल थे। हालांकि दुकान मालिक ने बाइक पर बदमाशों का काफी दूर तक पीछे किया लेकिन वें चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। इसकी सूचना डायल 112 को दी गई और तुरंत जगाधरी शहर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची।

रविवार को जगाधरी शहर पुलिस थाना के प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। दुकान में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

दुकानदार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। सभी मोबाइल फोनों के ईएमआई नंबर भी लिए गए है। पुलिस की कई टीमें मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top