ENTERTAINMENT

मसाबा गुप्ता ने किया बेटी के नाम का ऐलान

मसाबा गुप्ता

दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता तीन महीने पहले मां बनी हैं। मशहूर फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस मसाबा ने अपने बेटी के नाम की घोषणा कर दी है। उन्होंने बेटी के साथ फोटो पोस्ट करते हुए नाम और नाम का मतलब बताया।

मसाबा गुप्ता और उनके पति अभिनेता सत्यदीप मिश्रा 11 अक्टूबर, 2024 को माता-पिता बने। मसाबा और सत्यदीप ने यह खबर इंस्टाग्राम पर शेयर की। साथ ही मसाबा की मां नीना गुप्ता ने भी दादी बनने के बाद अपने पोते के साथ एक प्यारी सी फोटो पोस्ट की है। मसाबा ने अपनी बेटी के तीन महीने की होने पर उसके नाम का ब्रेसलेट पहने हुए एक तस्वीर पोस्ट की। पोस्ट की गई फोटो में उनकी बेटी के हाथ में ‘मातारा’ नाम का ब्रेसलेट नजर आ रहा है। मसाबा ने इस पोस्ट में मतारा नाम का मतलब भी बताया है। मसाबा ने कैप्शन में लिखा, यह नाम नौ हिंदू देवियों की दिव्य स्त्री ऊर्जा का प्रतीक है और उनकी शक्ति और बुद्धि का प्रतिनिधित्व करता है।

मसाबा और सत्यदीप ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दो साल पहले बेहद सादगी से शादी की थी। उनकी शादी में उनके परिवार वाले शामिल हुए थे। इस शादी में मसाबा के पिता क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स भी पहुंचे। मसाबा की पहली शादी मधु मंटेना से हुई थी, जबकि सत्यदीप मिश्रा की शादी अदिति राव हैदरी से हुई थी।—————————————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top