Jharkhand

मारवाड़ी युवा मंच ने लगाया स्वास्थ शिविर, 45 लोगों की हुई जांच

स्वास्थ्य कैंप में शामिल लोग

रामगढ़, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 40वें वर्षगांठ पर रामगढ़ में 8 दिनाें का कार्यक्रम लगातार जारी है। छठे दिन रविवार को संगठन की ओर से एमएमटी ग्राउंड में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 45 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान मरीजों का निशुल्क मधुमेह, रक्तचाप एवं वजन की जांच की गई।

चिकित्सकों ने मरीजों को स्वास्थ के प्रति सजग रहने की सलाह दी। इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं सदस्यों ने लोगों से 21 जनवरी को होने वाले मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में शामिल होने की अपील की। ब्लड डोनेशन कैंप मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top