
रामगढ़, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मारवाड़ी युवा मंच चेतना रामगढ़ कैंट शाखा की नए सत्र 2025-26 का पहली मासिक बैठक शहर के थाना चौक स्थित होटल शिवम के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष नीति बरेलिया ने की।
इस दौरान बैठक में शाखा के हित के क्रियाकलापों की रूपरेखा तैयार की गई। फिर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोषों के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी । बैठक में बर्ड फीडर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता की संयोजिका पूजा अग्रवाल थी।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए दाना तथा पानी की व्यवस्था करना है। मौके पर शाखा अध्यक्ष नीति बरेलिया ने बताया कि सभी बहनों ने मिलकर निर्णय लिया है कि सभी एक-एक जल का पात्र अपने घर में भी पक्षियों के लिए रखेंगी। बैठक में सचिव मनीषा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लवली अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अन्नू खंडेलवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष शैली अग्रवाल, मीनू बगडिया, नेहा अग्रवाल, आकांक्षा अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थीं।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
