बुलंदशहर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरु पुर्णिमा के अवसर पर रविवार को गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की मारुति वैन में बुलंदशहर में आग लग गई। आग की चपेट में आकर चार महिलाएं, एक लड़का और चार लड़कियां झुलस गईं। पुलिस और अग्निशमन विभाग ने आग बुझाई और झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के मुताबिक झुलसे लोग जहांगीराबाद के ककरई गांव के रहने वाले हैं। यह लोग पुर्णिमा के अवसर पर रविवार सुबह गंगा स्नान के लिए अनूपशहर जा रहे थे। ट्रक ने मारुति वैन में पीछे से टक्कर मार दा। इसके बाद सीएनजी गैस लीक होने के कारण वैन में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड और दमकल की गाड़ियों ने आग को बुझाया। हादसे में नौ लोग झुलस गये। सभी को कार से बाहर निकालकर झुलसी हालत में इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ की हालत नाजुक होने पर अस्पताल से दिल्ली के सफदरजंग के लिए रेफर कर दिया गया। अभी तक झुलसे लोगों के नाम के बारे में जानकारी नहीं हो सकी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार शर्मा / दीपक वरुण / पवन कुमार श्रीवास्तव