BUSINESS

मारुति सुजुकी का मुनाफा जून तिमाही में उछलकर 3,650 करोड़ रुपये

मारुति के लोगो का फाइल फोटो

नई दिल्‍ली, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून में एमएसआई का मुनाफा 47 फीसदी उछलकर 3,650 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 2,485 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

एमएसआई ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया कि लागत में कटौती के प्रयासों, अनुकूल जिंस कीमतों तथा विदेशी मुद्रा विनिमय लाभ की वजह से उसके मुनाफे में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। अप्रैल-जून तिमाही के दौरान एमएसआई का मुनाफा 47 फीसदी उछलकर 3,650 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,485 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। अप्रैल-जून तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री बढ़कर 33,875 करोड़ रुपये हो गई, जबकि इससे पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि में 30,845 करोड़ रुपये रही थी।

एमएसआई के मुताबिक पहली तिमाही में कंपनी ने 5,21,868 वाहन बेचे, जो पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 5 फीसदी अधिक है। इसी तरह पहली तिमाही में कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री चार फीसदी बढ़कर 4,51,308 इकाई रही। चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का निर्यात 12 फीसदी बढ़कर 70,560 इकाई रहा है।

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर / पवन कुमार श्रीवास्तव

Most Popular

To Top