BUSINESS

मारुति सुजुकी 01 फरवरी से वाहनों की कीमतें 32,500 रुपये तक बढ़ाएगी

मारुति सुजुकी इंडिया के लोगो का प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने वाहनों के दाम में इजाफा करने का ऐलान किया है। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि वह 01 फरवरी से अपने सभी वाहनों की कीमतों में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी।

मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कच्चे माल की बढ़ती लागत और परिचालन व्यय के कारण कंपनी 01 फरवरी से अपनी कार की कीमतें बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी ने कहा कि इससे कच्चे माल की लागत वृद्धि के असर को कुछ हद तक कम करने में मदद मिलेगी। एमएसआई ने कहा कि हम लागत को अनुकूलतम बनाने और ग्राहकों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए हम प्रतिबद्ध है, लेकिन हम बढ़े हुए खर्चों का कुछ हिस्सा बाजार पर डालने के लिए बाध्य हैं।

एमएसआई ने कहा कि संशोधित कीमतों के तहत कंपनी की कॉम्पैक्ट कार सेलेरियो की एक्स-शोरूम कीमत में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी, जबकि प्रीमियम मॉडल इनविक्टो की कीमत में 30 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। कंपनी फिलहाल एंट्री-लेवल ऑल्टो K-10 से लेकर 3.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली इनविक्टो तक 28.92 लाख रुपये की गाड़ियां बेचती है। पिछले महीने मारुति सुजुकी इंडिया ने 1,78,248 यूनिट बेचीं थीं, जो पिछले साल की तुलना में 30 फीसदी अधिक है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top