West Bengal

मारुति सेवा समिति का वार्षिकोत्सव दो मार्च को

कोलकाता, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । महानगर कोलकाता महानगर की प्रतिष्ठित संस्था मारुति सेवा समिति ने आगामी रविवार, दो मार्च को अपना 16वां वार्षिकोत्सव बिन्नानी धर्मशाला में आयोजित किया है।

इस समारोह में प्रात: आठ बजे 51 हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ के साथ दोपहर तीन बजे श्री सीताराम सत्संग समिति द्वारा सुन्दरकाण्ड का पाठ किया जाएगा। सायं सात बजे मारुति की पूजा-आरती के साथ महाप्रसाद (भण्डारा) का आयोजन किया जाता है, जिसमें करीब 1500 श्रद्धालु अंश ग्रहण करते हैं।

उल्लेखनीय है कि पद्मश्री से मनोनीत योद्धा संन्यासी श्री प्रदीप्तानन्द जी (कार्तिक महाराज) का विशेषरूप से आशीर्वचन प्राप्त होगा। संरक्षक श नवनीत दूबे ने बताया कि भगवान मारुति (हनुमान जी) की विशेष पूजा अर्चना का यह कार्यक्रम समिति पिछले 15 वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजन करती रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष मधुप

Most Popular

To Top