
मोरीगांव (असम), 23 मार्च (Udaipur Kiran) । मोरीगांव जिला नेहरू युवा केंद्र और जीवन ज्योति किसान संघ के सहयोग से राष्ट्रीय शहीद दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन जागीरोड शहर के जून बिल एमई स्कूल में किया गया, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम के महान शहीदों भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम हरि राजगुरू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण से हुई, जिसके बाद एक खुली सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह डेका ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में असम साहित्य सभा मोरीगांव जिला समिति के पूर्व अध्यक्ष लक्षेश्वर डेका उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन सुचेन डेका ने किया, जबकि विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ममोत चंद्र डेका ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभा को प्रधानाध्यापक पद्म कांत डेका, समाजसेवी प्रफुल्ल विश्वास, एएमएसयू नेता जेहरुल इस्लाम और समाजसेवी अवंती डेका ने संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत संघ की सदस्य भनिता डेका ने फूलम गामोछा देकर किया।
सभी वक्ताओं ने 23 मार्च 1931 को लाहौर सेंट्रल जेल में फांसी पर चढ़े अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को याद किया और उनके देशप्रेम की व्याख्या की। अखिल असम किसान संघ के कार्यकारी अध्यक्ष तुलसी डेका ने इस अवसर पर उनके बलिदान पर प्रकाश डाला।
इस सभा में सैकड़ों युवाओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने शहीदों को नमन किया और देशप्रेम की भावना को आत्मसात किया। उपस्थित युवाओं ने मोरीगांव जिला नेहरू युवा केंद्र और जीवन ज्योति किसान संघ द्वारा किए गए कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
