WORLD

बांग्लादेश में शहीद दिवस शुक्रवार को, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए

केंद्रीय शहीद मीनार के आसपास तैनात रैपिड एक्शन बटालियन। फोटो-फाइल

ढाका, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में शहीद दिवस और अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की पूर्व संध्या दिवस पर गुरुवार को प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए हैं। किसी भी प्रतिबंधित समूह और संगठन के सदस्यों को शुक्रवार को केंद्रीय शहीद मीनार परिसर में प्रवेश करने और अव्यवस्था पैदा करने से रोकने के लिए रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) को तैनात किया गया है।

ढाका ट्रिब्यून के अनुसार आरएबी लीगल एंड मीडिया विंग के सहायक निदेशक एएसपी मुत्ताजुल इस्लाम ने कहा कि इसके अतिरिक्त शहीद मीनार की ओर जाने वाले चौराहों पर चेकपॉइंट स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य सलाहकार प्रो. मोहम्मद यूनुस शहीद दिवस और अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के सम्मान में शहीद मीनार पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। राजधानी और देशभर के विभिन्न क्षेत्रों के लोग भी शहीद मीनार पर भाषायी शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

एएसपी इस्लाम ने कहा कि सभी संभावित जोखिमों का आकलन करने के बाद आरएबी ने अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों, खुफिया एजेंसियों और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय में सुरक्षा उपायों को मजबूत किया है। केंद्रीय शहीद मीनार की सुरक्षा के लिए चौकियों की स्थापना की गई है। आरएबी मुख्यालय नियंत्रण कक्ष ढाका सहित देशभर में सुरक्षा उपायों की निगरानी और समन्वय करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top