Jammu & Kashmir

शहीद मुकेश कुमार का उनके पैतृक गांव में लाया गया शव

घ्गवाल, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिपाही मुकेश कुमार पुत्र सतपाल निवासी बलूनी तहसील घगवाल जोकि अभी जतवाल मोड़ जिला सांबा में रहे रहे थे और वर्तमान में 19 ग्रेनेडियर्स असम में तैनात थे। असम में दुर्घटना के कारण 27-08 को 8 बजे शहीद हो गए। मृतक का पार्थिव शरीर आज 8 बजे उनके पैतृक गांव पहुंचा और अंतिम संस्कार 10 बजे शमशान घाट जटवाल में किया गया। अंतिम संस्कार में डीसी और एसएसपी सांबा शामिल हुए और सेना की ओर से मृतक को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा। इस घटना के बाद पूरे गांव में षेक की लहर है।

—————

(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta

Most Popular

To Top