Uttar Pradesh

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए शहीद स्मारक को बेहतर ढंग से किया जाए विकसित : जिलाधिकारी

बावनी इमली शहीद स्मारक का निरीक्षण करते जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह

फतेहपुर, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुरुवार को जिलाधिकारी ने बावन इमली शहीद स्मारक का निरीक्षण किया। शहीद स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में और बेहतर ढंग से विकसित करने पर बल दिया, जिससे जिले में पर्यटकों को जिले में आकर्षित किया जा सके।

पुरातत्व विभाग की टीम के साथ जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बाग बादशाही पहुंच कर निरीक्षण किया। बिंदकी-खजुहा मार्ग स्थित बावनी इमली शहीद स्मारक में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने मौजूद पर्यटन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि शहीद स्मारक का और सुंदरीकरण किया जाए। सरकार द्वारा जो भी बजट आएगा उसके अनुरूप काम करना है। जिला पंचायत द्वारा एक बड़ा शेड बनना है, जिसमें 500 लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी। उसे ऊंचाई से और अच्छे ढंग से बनवाने की निर्देश दिए ताकि बैठक या कार्यक्रमों के दौरान कोई परेशानी ना आने पाये। जल भराव की स्थिति भी न होने पाए। बाद में खजुहा ब्लॉक मुख्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।

इस मौके पर बिन्दकी उप जिलाधिकारी के अलावा पर्यटन विभाग व वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। यहां से जिलाधिकारी बाग बादशाही पहुंचे और पुरातत्व विभाग के लोगों के साथ उसका निरीक्षण किया उसके रखरखाव और विकास को लेकर पुरातत्व विभाग के लोगों के साथ चर्चा किया। ताकि इसको पर्यटक स्थल के रूप में और भी बेहतर ढंग से विकसित किया जा सके। बाद जिलाधिकारी खजुहा ब्लॉक के सभागार में आयोजित विकास कार्य की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक में विकास कार्यों के दौरान इस बात पर बल दिया गया है कि सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ पात्र लोगों को मिल सके।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top