Bihar

16वें शहादत दिवस पर याद किया गया शहीद अभिषेक सिंह

अररिया फोटो:एसडीपीओ शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करते

अररिया 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

छत्तीसगढ़ में 20 अक्टूबर 2008 को शहीद हुए अभिषेक कुमार सिंह की 16वीं शहादत दिवस पर रविवार को उनके पैतृक गांव शंकरपुर स्थित स्मारक स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साह,एसएसबी 56वीं बटालियन के उप कमांडेड पूर्णेन्दु प्रभाकर,आरक्षी हिमांशु कुमार,संतोष कुमार,अमिचंद्र कुमार,सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र मुजफ्फरपुर के एसआई जीडी हरिशंकर प्रसाद सिंह,कांस्टेबल अंकुर कुमार,प्रेम कुमार,अनिल कुमार,भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार,एसआई दीपक कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता प्रिंस विक्टर यादव सहित उनके परिजनों एवं ग्रामीणों ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शहीद की मां विभा देवी,छोटे भाई रौशन कुमार सिंह ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश के प्रति उनके शहादत को याद किया।

श्रद्धांजलि सभा के मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र मुजफ्फरपुर के एसआई जीडी हरिशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि 20 अक्तूबर 2008 को 170 बटालियन की एक टुकड़ी ने बीजापुर जिले के थिंकीगुटा गांव में माओवादियों के विरुद्ध एक आपरेशन का संचालन किया गया था। आपरेशन के दौरान जब टुकड़ी अपने लक्ष्य के नजदीक पहुंची तो घात लगाकर बैठे माओवादियों ने आईईडी विस्फोट के साथ-साथ भारी फायरिंग शुरू कर दी थी।लगभग दो सौ की संख्या में मौजूद माओवादियों का इरादा बल की टुकड़ी को घेर कर खत्म कर देने का था।मगर बल की बहादुर टुकडी ने तुरंत पोजीशन संभाल कर फायर का जवाब दिया और माओवादियों को भारी नुकसान पहुंचाया और वे भाग निकले।इस भीषण मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सिपाही अभिषेक कुमार सिंह सहित 12 वीर कार्मिक कर्तव्य पर बहादुरी से लड़ते हुए इस मुठभेड़ में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए और शहादत को प्राप्त हुए थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साह ने कहा कि शहीद अभिषेक सिंह की शहादत युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। वहीं एसएसबी 56वीं बटालियन के उप कमांडेट पूर्णेन्दु प्रभाकर ने कहा कि अभिषेक सिंह की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर शहीद अभिषेक सिंह की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सरस्वती समाज सेवा समिति के मृत्युंजय आनंद, मुकेश कुमार, श्रवण कुमार,निरंजन कुमार,मनीष कुमार,मंगल सिंह,संजय मिश्रा,रौशन कुमार,अमित कुमार,आशीष सिंह,निर्मल कुमार,नीतीश कुमार,सानू ऊर्फ पिंटू यादव,बब्बन सिंह,गोलू,शिवम,रजनीश आदि ने उपस्थित सीआरपीएफ, एसएसबी, बिहार पुलिस के पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top