हिसार, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अग्रोहा थाना क्षेत्र के गांव कालीरावण से विवाहिता
के लापता होने का समाचार है। बताया जा रहा है कि महिला दिन में तो घर पर ही थी, लेकिन
रात को साढ़े 8 बजे वह बिना कुछ कहे घर से निकल गई। परिजनों ने कुछ देर इंतजार किया,
इसके बाद उसकी तलाश में लगे तो कहीं पता नहीं चला।
अग्रोहा थाना में को दी शिकायत में गांव कालीरावण निवासी व्यक्ति ने सोमवार
को बताया कि वह अपने परिवार के साथ खेतों में ढाणी बनाकर रहता है। रविवार रात को लगभग
8:30 बजे उसकी 27 वर्षीय पत्नी घर से बिना किसी को कुछ बताए कहीं पर चली गयी। उसका
अभी तक पता नहीं चल पाया है। उसने बताया कि उसने अपनी पत्नी के बारे में आस पड़ोस व
जानकारों से भी पता किया, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लग पाया। उन्होंने बताया कि
उसके पास एक मोबाइल फोन भी था, जो वह साथ लेकर चली गयी। उसकी पत्नी जाते समय सोने का
एक मंगलसूत्र, सोने की कानों की बाली, चांदी की पाजेब भी साथ ले गई है। पुलिस ने केस
दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर