कानपुर, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । बर्रा इलाके में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए गुजैनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
पनकी के रतनपुर की रहने वाली सुधा मिश्रा की बेटी मुस्कान की शादी 21 अप्रैल 2022 को बर्रा आठ गुजैनी में रहने वाले मोहित तिवारी के साथ बड़े ही धूमधाम से हुई थी। उनके पति की पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार में बेटी मुस्कान के अलावा एक बेटा भी है। पीड़िता सुधा के मुताबिक ये शादी उन्होंने अपने दम पर अपनी हैसियत से बढ़कर की थी। ताकि उनकी बेटी आने ससुराल में खुश रहे लेकिन शादी के बाद से मुस्कान के ससुराल वाले नियत से ज्यादा दहेज की मांग करने लगे। सोने की चैन, एक लाख रुपए और बाइक को लेकर उनकी बेटी को परेशान करने लगे। रोज-रोज के लड़ाई झगड़े की वजह से उनकी बेटी शारीरिक और मानसिक रूप से तनाव में रहने लगी।
मृतका की माँ ने बताया कि, शनिवार को बेटी के ससुरालियों ने उन्हें घर बुलाकर दहेज की मांग करने लगे तब उन्होंने अपनी बेटी को मायके चलने के लिए कहा लेकिन पति और सास के दबाव के चलते बेटी ने वापस जाने से मना कर दिया। सुधा वापस अपने घर लौट आई और बेटी को कॉल लगाया लेकिन बेटी ने फोन नहीं उठाया। फिर कुछ देर बाद ससुराल वालों ने फोन करके जानकारी दी कि मुस्कान ने फांसी लगा ली है। आनन-फानन में सुधा अपने बेटे के साथ हैलट पहुंची जहां पर उसकी मौत हो चुकी थी।
उधर इस पूरे मामले को लेकर गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि मृतका की माँ ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। जिसके तहत आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है। जांच करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap