अररिया, 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज थाना क्षेत्र के किरकिचिया पंचायत के वार्ड संख्या 13 ढोलबज्जा हाई स्कूल के समीप 30 साल की संदिग्ध हालत में एक विवाहिता की मौत हो गई।घटना बीती देर रात की है।सूचना के बाद रात में ही फारबिसगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।
रातभर शव के देखरेख के लिए एक चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दी गई।सोमवार की सुबह फिर पुलिस गांव पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।सूचना के बाद कुर्साकांटा के पहुंसी पंचायत के हरिपुर गांव मायके से विवाहिता के पिता बलदेव मंडल,भाई मुन्ना कुमार मंडल, मां शीला देवी ढोलबज्जा गांव पहुंची और ससुराल वालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया।
मामले को लेकर मौजूद मृतका 30 वर्षीया रूबी देवी पति -बाबुल कुमार मंडल के पिता बलदेव मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बेटी की शादी 12 साल पहले किरकिचिया वार्ड संख्या 13 के रहने वाले हरे राम मंडल के पुत्र बाबुल कुमार मंडल से हुई थी।मृतका का पति बाबुल कुमार मंडल दिहाड़ी मजदूरी का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था।मृतका को तीन पुत्री और एक पुत्र है।पिता ने घरेलू विवाद में बेटी की गला दबाकर पति समेत ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।हालांकि मामले को लेकर सामाजिक तौर पर पंचायती कर मामले को सुलझाने का भी प्रयास किया गया।
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसारी,पप्पू मंडल, मटरू मंडल,ऊर्जानंद मंडल,सरपंच गुलाबचंद ऋषिदेव,वार्ड सदस्य परमानंद मंडल,विवेक मंडल,कुंदन दास,नीरज यादव,चंदन यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर