Uttrakhand

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

विविधता की संदिग्ध मौत

हरिद्वार, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । पथरी थाना क्षेत्र के एक्कड कलां गांव में एक जेई की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना रविवार रात की है। जेई रुद्रपुर में तैनात है। पति का दावा है कि रूम हीटर चलाने के दौरान गैस बनने से विवाहिता की मौत हुई है।

पथरी थाना क्षेत्र के एक्कड कलां गांव में 36 वर्षीय नैना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना को लेकर पति गोविंद का कहना है कि रात में कमरे में हीटर चल रहा था। जिससे गैस बन गई, नैना की मौत हो गई। हालांकि मायके पक्ष ने इस दावे को खारिज करते हुए हत्या का आरोप लगाया है।

उपनगर ज्वालापुर के मोहल्ला कडच्छ निवासी नैना के परिजनों का कहना है कि उसके गले पर चोट के निशान पाए गए हैं। यह इशारा करता है कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने पति गोविंद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। यह घटना उसी का परिणाम हो सकती है।

घटना के बाद गांव में हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण स्पष्ट होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top