Chhattisgarh

अक्षय तृतीया : अक्ती पर्व पर सजा पुतरा-पुतरी का बाजार, अबूझ मुहूर्त में होंगी शादियां

अक्ती पर्व के चलते बाजार में गुड्डे-गुड़ियाें की बिक्री हो रही है।

धमतरी, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार अक्षय तृतीया आज 30 अप्रैल को मनाया जाएगा। इसके लिए बाजार में गुड्डे-गुड्डियों की प्रतिमाएं सजकर तैयार है। उल्लेखनीय है कि इस शुभ दिन पर छत्तीसगढ़ में मिट्टी के गुड्डे- गुड्डियों का विवाह कराने का रिवाज है। इस दिन मुहूर्त विशेष में जिलेभर में सैकड़ों शादियां भी होगी। उल्लेखनीय है कि अक्षय तृतीया को विवाह के लिए बेहद शुभ माना जाता है।

ग्रामीण क्षेत्र में इस पर्व को लेकर उत्साह का वातावरण है। छोटे बच्चे पुतरा पुतरी का विवाह रचाएंगे। अबूझ मुहूर्त होने के कारण इस दिन ग्रामीण अंचल में कई जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। अक्षय तृतीया यानी जो क्षय नहीं होने वाला योग है। इसका शास्त्रों में काफी महत्व है। इस दिन किए हुए कार्य शुभ फलदायक होता है। किसान इस दिन खरीफ बोनी की शुरुआत करते हैं। खेतों में हल चलाकर बीजारोपण करते हैं और ईश्वर से अच्छी फसल होने की कामना करते हुए ठाकुरदेव में धान का दोना चढ़ाते हैं। ईष्टदेव, कुलदेव, ग्रामदेव की पूजा-अर्चना करते हैं। अक्ती पर्व को लेकर पुतरा पुतरी, कलसा, चुकी, दीया, ग्वालिन की बिक्री हो रही है। शहर के घड़ी चौक, गोल बाजार, रामबाग, विंध्यवासिनी मार्ग में कुंभकार परिवार पसरा लगाकर बेच रहे हैं। कुम्हारपारा के शंकर कुंभकार, विनय कुंभकार, गगन कुंभकार, जानकी कुंभकार ने बताया कि मिट्टी से बने खिलौने 50 रुपए, 60 रुपये, 80 रुपए, 100 रुपये जोड़ी में बिक रहे हैं। कलसा आकार के हिसाब से 10, 20, 30 एवं 40 रुपये में बिक रहा है। दीया 20 रुपये दर्जन है। ग्वालिन 20 से 30 रुपये है। हांडी 70 से 100 रुपये, मटका 100 से 120 रुपये है। सभी सामानों की बिक्री हो रही है। त्योहार के एक दिन हैं। पूर्व खरीदारी जोर पकड़ेगी। परंपरागत त्योहार होने के कारण है सभी लोग पूजन सामग्री खरीदते हैं।

भगवान परशुराम जयंती मनेगी

अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम की जयंती मनाई जाएगी। इस दिन भगवान परशुराम का जन्म दिवस है। ब्राह्मण समाज इसे हर्षोल्लास से मनाता है। मंदिरों में हवन-पूजन, आरती, भोग-भंडारा, प्रसादी के अलावा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। ब्राह्मण समाज के लोग इस दिन उपवास रखकर भगवान परशुराम की आराधना करेंगे। घरों एवं मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलित करेंगे। धमतरी ब्लाक अध्यक्ष सूरज तिवारी ने बताया कि समाज द्वारा सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना रिसाईमाता मंदिर परिसर स्थित भगवान परशुराम प्रतिमा के पास की जाएगी। नपा स्कूल चौक भगवान परशुराम चौक के पास पूजन, आरती, शोभायात्रा की शुरुआत होगी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top