Chhattisgarh

धमतरी में पांच दिव्यांग जोड़ों की निकली बरात

दिव्यांग जोड़े एक दूसरे को वरमाला पहनाते हुए।
घड़ी चौक के पास हेलमेट पहनकर वाहन में सवार दूल्हे।

धमतरी, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । एक्जेक्ट फाउंडेशन रुद्री एवं समस्त धमतरीवासियों के सहयोग से पांच दिव्यांग जोड़ों का सामूहिक विवाह 19 जनवरी को रीति रिवाज से सरस्वती शिशु मंदिर आमातालाब में संपन्न हुआ। जिसमें दूल्हों सहित यातायात पुलिस ने हेलमेट पहकर बरात निकाली। शहर में निकली बरात का आकर्षण देखते ही बना। संस्था से जुड़ी महिलाओं ने मकई चौक के पास नृत्य करके उत्साह बढ़ाया।

पांचों दिव्यांग दूल्हे रुद्रेश्वर महादेव में पूजा अर्चना कर घड़ी चौक पहुंचे। यहां जिला पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने दिव्यांग दूल्हों को हेलमेट पहनाकर कर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। इसके बाद दिव्यांग दूल्हों के साथ धमतरी विधायक ओंकार साहू, यातायात पुलिस, समाज सेवी संस्था और स्वजनों ने ट्रैफिक जागरुकता अभियान के तहत हेलमेट पहनकर कर बारात निकली। हेलमेट वाली बरात का विभिन्न चौक में पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया गया। इसके बाद बरात रत्नाबांधा चौक, आंबेडकर चौक होते हुए विवाह सशिमं आमापारा पहुंची स्थल पहुंची। जहां दूल्हों का आरती उतारकर स्वागत किया गया। विवाह स्थल में पांच दिव्यांग जोड़ों ने एक- दूसरे को वरमाला पहनाई। जिसमें ओमप्रकाश मांझी – सावित्री मांझी, गौतम कंवर – रुकमणी कंवर, हेमकुमार बंजारे – सीता मांडले, नागेश प्रसाद – जागेश्वरी पाल और चेतन निर्मलकर – पूर्णिमा साहू विवाह बंधन में बंधे। इसके बाद विधायक ओंकार साहू ने सभी दिव्यांग जोड़ो को दांपत्य जीवन में प्रवेश के लिए सभी जोड़ों को बधाई दी और एक्जेक्ट फाउंडेशन रुद्री के इस सामूहिक विवाह सम्मेलन की पहल को अनुकरणीय बताते हुए शुभकामनाएं दी। यातायात पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा ने दुल्हनों को हेलमेट भेंटकर यातायात नियमों का पालन करने और साथ में अन्य लोगों को भी जागरूक करने का आग्रह किया। साथ ही दिव्यांग जोड़ो को विवाह की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एक्जेक्ट फाउंडेशन रुद्री के उपाध्यक्ष देवश्री जोशी, सचिव शशि त्यागी, सहसचिव रूबी कुर्रे सहित यातायात पुलिस कर्मी, समाजसेवी और स्वजनों की उपस्थित रही।

2018 से अब तक 20 दिव्यांग बेटियों का हो चुका है विवाह

एक्जेक्ट फाउंडेशन रुद्री की अध्यक्ष लक्ष्मी सोनी ने बताया कि 2018 से दिव्यांग जोड़ों के विवाह कराने की पहल शुरू की है। अब तक 20 दिव्यांग बेटियों का विवाह करवा चुके हैं। सामान्य जोड़ों की तरह इनका विवाह रीति-रिवाज और उत्साह के साथ संपन्न हो रहा है। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा के लिए जागरुकता का संदेश दिया। सभी नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाकर यात्रा करनी चाहिए।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top