
कुल्लू, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए व्यापारियों द्वारा जिला कुल्लू में सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान वीरवार को बंद रहे। हर नागरिक इस प्रकरण की घोर निन्दा कर रहा है तथा मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभाएं आयोजित की जा रही हैं। लाहौल स्पीति में पूर्व विधायक रवि ठाकुर तथा मनाली में पूर्व मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर तथा बंजार विधान सभा के विधायक सुरेन्द्र शौरी द्वारा आतंकी हमले की घोर निन्दा की गई है। कुल्लू शहर विश्व हिंदू परिषद के आह्वाहन पर पूर्ण रूप से बंद रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
