
गुप्तकाशी, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । गुप्तकाशी के निकट ग्राम पंचायत रुद्रपुर की गोचर में बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के विद्युत सब स्टेशन बनाए जाने के विरोध में विगत 3 सप्ताह से रुद्रपुर के ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में व्यापार मंडल गुप्तकाशी और जीव टैक्सी यूनियन द्वारा रुद्रपुर के ग्रामीणों के समर्थन में एक दिन का बाजार बंद रखा गया , साथ ही कमर्शियल वाहनों की आवाजाही भी पूर्ण रूप से बाधित रही।
सामाजिक कार्यकर्ता अनित शुक्ला, गणेश शुक्ला ने कहा कि ग्राम पंचायत रुद्रपुर की लगभग 7 हेक्टेयर जमीन में बिना अनापत्ति के पिट कुल द्वारा विद्युत का सब स्टेशन बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी ग्राम पंचायत की जमीन को अधिग्रहण कराए जाने के लिए ग्राम प्रधान का प्रमाण पत्र जारी होना आवश्यक होता है लेकिन उक्त जमीन की अनापत्ति प्रमाण पत्र तत्कालीन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा दिया गया है।
इसके बारे में स्थानीय ग्रामीणों को कोई जानकारी नहीं है । उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। जिन्होंने प्रदर्शनकारी महिलाओं तथा अन्य पुरुषों के साथ हाथापाई भी की है। श्री शुक्ला ने कहा कि यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक उक्त गोचर भूमि से विद्युत सब स्टेशन को अन्यत्र स्थान स्थानांतरित ना किया जाए। कहा कि व्यापार मंडल गुप्तकाशी और जीव टैक्सी यूनियन द्वारा भी ग्रामीणों को पूर्ण रूप से समर्थन दिया गया। भविष्य में भी प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / बिपिन
