CRIME

भिवाड़ी में ज्वेलर्स की हत्या और लूट के विरोध में बाजार बंद

Alwar
Alwar
Alwar

अलवर , 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी में शुक्रवार रात ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई लूट आैर हत्या के विराेध में शनिवार को आक्रोशित व्यापारियों और आमजन ने समतल चौक पर धरना प्रदर्शन किया।

घटना के बाद भिवाड़ी से होकर हरियाणा के सोहना तावडू जा रहे हाईवे पर व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सूचना पर तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ भी मौके पर पहुंचे। जहां उन्हें व्यापारियों सहित आम जन का विरोध का सामना करना पड़ा। व्यापारियों ने कहा कि चुनाव से पहले आपने राम राज्य होने का वादा किया था, लेकिन भिवाड़ी में रोजाना आपराधिक घटनाएं हो रही है लेकिन भिवाड़ी पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठे हुई है। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपित गिरफ्तार नहीं होंगे, वह धरने से नहीं उठेंगे। इस पर बाबा बालक नाथ काफी देर तक व्यापारियों को समझाते रहे लेकिन व्यापारी नहीं माने। इसके बाद आईजी अनिल टोंक मौके पर पहुंचे। आईजी के आश्वासन के बाद भी व्यापारी नहीं माने और वहीं बैठे रहे। व्यापारियों ने कहा कि जब तक पांचों बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं की जाती वह यहां से नहीं उठेंगे। आज दोपहर तक लगातार व्यापारियों का धरना जारी रहा।

उल्लेखनीय है कि भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट स्थित कमलेश ज्वेलर्स के यहां शुक्रवार की शाम करीब साढे सात बजे पांच हथियारबंद बदमाश स्विफ्ट कार में पहुंचे और हथियार की नोक पर लूटपाट शुरू कर दी। जैसे ही मालिक और कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो बदमाश फायरिंग करते हुए लूटा हुआ सामान लेकर फरार हो गए। घटना में तीन लोगों को गोली लगी जबकि दो लोग घायल हो गए थे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां दुकान के मालिक जस्सू सोनी की मौत हो गई। जस्सू सोनी के अलावा उनके भाई मधुसूदन सोनी, गार्ड आैर उनके बेटे वैभव सहित पांच जने घटना में घायल हो गए थे।

(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार / संदीप

Most Popular

To Top