
नालंदा,बिहारशरीफ 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । नालंदा जिलान्तर्गत परबलपुर बाजार स्थित ज्वेलर्स की दुकान में दिन दहाड़े हुई लुट की घटना से आहत व्यवसाइयों नें शुक्रवार को बाजार बंद कर कार्रवाई की मांग की है।
घटना बीते दिन की है जहां परबलपुर बाजार स्थित जगदंबा ज्वेलर्स दुकान में दिन दहाङें घुसकर घटना को अंजाम दिया गया वहीं महज 200मीटर की दूरी पर खङी पुलिस मूकदर्शक बनी रही।इसी आलोक में व्यवसाइयों के आह्वान पर परबलपुर बाजार बंद कर दिया गया। दुकान के संचालक शंकर ने बताया कि गुरुवार को तीन युवक दुकान में आये और सोने की चैन खरीदने की बात कही जैसे ही दुकान संचालक अलमारी खोला वैसे ही वदमाश पिस्टल दिखाकर दस लाख रुपए की जेवर लेकर भागने लगा लुट से आहत दुकान संचालक पुलिस को देखकर गुहार लगाई पर पुलिस रिपोर्ट लिखाने की बात कहकर किसी तरह की कार्रवाई नही की।
इसी के विरोध में शुक्रवार को परबलपुर बाजार बंदकर विरोध जताया गया और पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग रखी गयी हैं। परबलपुर थानाध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि घटनाक्रम की लिखित शिकायत पुलिस को दी गयी है। पुलिस जल्द मामले का उद्भेदन कर लेगी। व्यवसायियों से बार्तालाप के बाद शाम चार बजे बाजार खोल दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
