WORLD

रूस से लौटे मार्क फोगेल ने की राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात, जेल से छुड़ाने के लिए जताया आभार 

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और मार्क फोगेल। फोटो क्रेडिट-व्हाइट हाउस

वाशिंगटन, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । रूस में जेल से रिहाई के बाद अमेरिका लौटे शिक्षक मार्क फोगेल अपने घर पहुंच गए। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलकर मार्क बेहद खुश हैं। उनके परिवार, रिश्तेदारों, दोस्तों, शुभचिंतकों और खुद मार्क फोगेल ने इसके लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके राजनयिकों का आभार जताया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास द ‘व्हाइट हाउस’ की वेबसाइट के न्यूज सेक्शन में ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप मार्क फोगेल को घर ले आए’ शीर्षक से जारी खबर में खुशी जताते हुए लिखा गया है कि वर्षों तक रूसी जेल में गलत तरीके से हिरासत में रहे अमेरिकी नागरिक मार्क फोगेल आखिरकार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रशासन के रिहाई के लिए किए गए अथक प्रयासों के कारण घर आ गए हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोगेल की 95 वर्षीय मां माल्फिन से किए गए वादे को पूरा किया है।

अपने घर पहुंचे मार्क फोगेल ने प्रतिक्रिया दी है, ” राष्ट्रपति ट्रंप नायक हैं। मैं हमेशा राष्ट्रपति ट्रंप और स्टीव विटकॉफ का ऋणी रहूंगा। राष्ट्रपति ट्रंप गतिशील व्यक्ति हैं। जब मैं उनसे मिला तो उनके शरीर से ऊर्जा झलक रही थी। उनमें बहुत कुछ कर सकने की भावना है।”

व्हाइट हाउस के अनुसार, मार्क की रिहाई पर उनके परिवार, अधिकारियों और सांसदों के द्विदलीय समूह ने खुशी जताते हुए राष्ट्रपति ट्रंप की प्रशंसा की है। फोगेल परिवार ने कहा, हम राष्ट्रपति के बहुत आभारी हैं। मार्क फोगेल को घर में पाकर अभिभूत हैं। परिवार के सदस्यों ने राष्ट्रपति ट्रंप का आभार जताया है। परिवार ने कहा है कि अब मार्क फोगेल स्वतंत्र हैं। हमारे जीवन का सबसे अंधकारमय वक्त खत्म हो गया।

मार्क की मांग मैल्फिन फोगेल ने कहा है कि वह डोनाल्ड ट्रंप को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हैं। उन्होंने मुझसे वादा किया था कि वह उसे बाहर निकालेंगे। उन्होंने अपना वादा निभाया। मैं उनका जितना धन्यवाद दूं, वह कम है। ऐनी फोगेल ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने वचन के प्रति पक्के हैं। यह हम सबके लिए आश्चर्यजनक है। यह बिल्कुल अलग तरह का रिश्ता है। वह राष्ट्रपति का बहुत आभारी हैं। फोगेल के वकील मार्टिन डी लुका और एंड्रयू स्मिथ ने कहा कि मार्क फोगेल की रिहाई ऐतिहासिक है। यह मजबूत नेतृत्व की शक्ति का एक प्रमाण है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top