
पाकिस्तान के लाहौर में 3 मार्च 2009 की सुबह श्रीलंकाई क्रिकेटरों से लेकर गद्दाफी स्टेडियम जा रही टीम बस पर आतंकवादी हमला हुआ था। साल की शुरुआत में श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी और इसी दौरान 01 मार्च से 05 मार्च तक खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन यह हमला हुआ।
श्रीलंकाई टीम 3 मार्च की सुबह बस में होटल से स्टेडियम के लिए निकली लेकिन गद्दाफी स्टेडियम पहुंचने से पहले ही बस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसने लगीं। आतंकवादियों ने गोलियां ही नहीं, रॉकेट लॉन्चर और ग्रेनेड से भी हमला किया। बस के ड्राइवर मेहर मोहम्मद खलील ने सूझबूझ से काम लिया और बस पर गोलियां बरसाए जाने के बावजूद उसे नहीं रोका। हमले में श्रीलंकाई टीम के तत्कालीन कप्तान महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा समेत 6 बड़े खिलाड़ियों को गंभीर चोट लगी थी।
हमले के बाद पाकिस्तान सेना ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों को गद्दाफी स्टेडियम से एयरलिफ्ट कर एयरपोर्ट पहुंचाया। सुरक्षाकर्मियों ने जान पर खेलकर खिलाड़ियों को बचा तो लिया लेकिन इस हमले में 6 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। घटना के 10 साल बाद तक किसी भी टीम ने पाकिस्तान की मेजबानी में टेस्ट सीरीज नहीं खेली।
अन्य अहम घटनाएंः
1943- महात्मा गांधी ने 21 दिन से चली आ रही अपनी भूख हड़ताल को समाप्त करने का फैसला किया।
1973- वन्यजीवों के संरक्षण के संबंध में एक अंतरराष्ट्रीय समझौते पर हस्ताक्षर।
1965- अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया।
1971 – भारत-पाकिस्तान युद्ध की शुरुआत हुई।
1999 – अब्दुल रहमान अरब मूल के ऐसे प्रथम व्यक्ति बने जिन्हें इस्रायली सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया।
2000 – अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायाधिकरण द्वारा क्रोएशिया के जनरल तिहोमिर ब्लास्किय को 45 साल क़ैद की सज़ा सुनाई गई।
2005 – यूक्रेन के राष्ट्रपति विक्टर यूशचेंकों की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय रक्षा परिषद ने इराक से अपने सैनिक वापस बुलाने का निर्णय लिया।
2006 – फिलीपींस में आपातकाल हटा।
-श्रीलंका के बल्लेबाज मुथैया मुरलीधरन ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेलते हुए अपना 1000वां अन्तरराष्ट्रीय विकेट हासिल किया। वह यह कारनामा अंजाम देने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज।
2007 – पाकिस्तान ने हत्फ़-2 अब्दाली बेलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया।
2008 – मेघालय में नई विधानसभा के लिए चुनाव में 75% मतदान हुआ।
-कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए केन्द्र सरकार ने धनलक्ष्मी नामक नई योजना शुरू की।
-दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में नाटो व अफ़ग़ान सुरक्षा बलों के अभियान में 22 आतंकी मारे गए।
2009 – पाकिस्तान के लाहौर में मैच खेलने जा रही श्रीलंका की टीम की बस पर हथियारबंद हमलावरों ने गोलियां चलाईं।
-स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने स्मार्ट यूनिट योजना को लांच किया।
जन्म
1997 – योगेश कथुनिया – भारतीय पैरालम्पिक एथलीट हैं।
1976 – राइफ़लमैन संजय कुमार- परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक।
1955 – जसपाल भट्टी- प्रसिद्ध हास्य अभिनेता।
1951 – हिम्मतराव बावस्कर – महाराष्ट्र के चिकित्सक हैं। उन्हें लाल बिच्छू से होने वाली मौतों के बारे में शोध के लिए जाना जाता है।
1931 – ग़ुलाम मुस्तफ़ा ख़ान – भारतीय शास्त्रीय संगीत गायक थे।
1926 – रवि – हिन्दी फ़िल्मों में प्रसिद्ध संगीतकार थे।
1902 – रामकृष्ण खत्री – भारत के प्रमुख क्रांतिकारियों में से एक थे।
1880 – अचंत लक्ष्मीपति – आयुर्वेदिक औषधियों के प्रचार-प्रसार के लिए प्रसिद्ध थे।
1839 – जमशेद जी टाटा- सुप्रसिद्ध भारतीय उद्योगपति।
निधन
1919 – हरि नारायण आपटे – प्रसिद्ध मराठी भाषी उपन्यासकार, नाटककार तथा कवि।
1948 – बालकृष्ण शिवराम मुंजे – स्वतंत्रता सेनानी और हिंदू महासभा के अध्यक्ष थे।
1982- फ़िराक़ गोरखपुरी- प्रसिद्ध उर्दू शायर।
1986 – मोहिंदर सिंह रंधावा – भारतीय इतिहासकार, वनस्पतिशास्त्री, सिविल सेवक, और कला व संस्कृति के प्रवर्तक थे।
2009 – यादवेन्द्र शर्मा ‘चन्द्र’ – राजस्थान के सर्वाधिक चर्चित व प्रसिद्ध उपन्यासकार, कहानीकार तथा नाटककार।
2002- जी.एम.सी. बालायोगी- प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष।
2015 – डॉ. राष्ट्रबंधु- बाल साहित्य के प्रसिद्ध साहित्यकार।
2023 – सत्यब्रत मुखर्जी – पद्म भूषण से सम्मानित भारतीय राजनीतिज्ञ और लोकसेवी थे।
—————
(Udaipur Kiran) पाश
