
जोधपुर, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मारवाड़ वासियों को फिट रहने के संदेश के साथ रन फॉर मारवाड़ मैराथन दौड़ का आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में चार मई को होगा।
विद्यार्थी परिषद के जोधपुर महानगर मंत्री विशाल गौड़ ने बताया कि जोधपुर महानगर में चार मई को सुबह छह बजे एमबीएम विश्वविद्यालय से शुरू होगी, मैराथन दौड़ में मारवाड़ वासी निशुल्क रूप से शामिल हो सकेंगे। दौड़ में शामिल होने वालों को निशुल्क टी शर्ट दी जाएगी। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को स्पोर्ट्स साइकिल, द्वितीय स्थान वाले को 11 हजार रुपये मूल्य का स्पोर्ट्स वाउचर, तृतीय स्थान वाले को 51 सौ रुपये का स्पोर्ट्स वाउचर दिया जाएगा। चौथे से दसवें स्थान पर आने वाले को एक-एक ट्रैक सूट और 11 से 20 वे स्थान वाले प्रत्येक सहभागी को स्पोर्ट्स शूज उपहार स्वरूप दिए जाएंगे।
आयोजन की तैयारी के तहत आज शाला कीड़ा संगम गौशाला मैदान जोधपुर में पोस्टर का विमोचन किया गया जिसमें एबीवीपी की जोधपुर प्रांत मंत्री पूनम भाटी, संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग सीमा शर्मा, कमलेश त्रिपाठी, सुनील प्रसाद, सुमित्रा पंवार, अशोक चौधरी, प्रमोद मेहरा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
