

मैराथन दौड़ में पोजिशन हासिल करने वालों को किया सम्मानितहिसार, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शहर में तीन किलोमीटर की मैराथन दौड़ आयोजित की गई। लेमन ट्री होटल एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा आयोजित इस बार की इस दौड़ की थीम ‘शक्ति और समानता’ रखी गई। इस दौड़ में पुरुषों के साथ विशेष रूप से हिसार बार की महिला वकीलों, शहर के डॉक्टरों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के तहत शनिवार सुबह छह बजे शुरू हुई इस मैराथन दौड़ का यह आयोजन लेमन ट्री होटल, जिला बार एसोसिएशन और पॉश फिटनेस जिम के संयुक्त प्रयास से हुआ। इस मैराथन दौड़ को एएसपी राजेश मोहन, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा और एडवोकेट मोहित अरोड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट मोहित अरोड़ा ने बताया कि इस मैराथन दौड़ का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और समाज में समानता का संदेश देना है। उन्होंने कहा हिसार में महिलाओं की न्यायपालिका, चिकित्सा, मीडिया और सामाजिक कार्यों सहित विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी लगातार बढ़ रही है। यह मैराथन न केवल उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करने का माध्यम है बल्कि आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देती है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रसर हैं और रोजगार के नए अवसरों को अपनाकर अपनी पहचान बना रही हैं। दौड़ की शुरुआत लेमन ट्री होटल से हुई और यह आईजी चौक, एचएयू गेट नंबर चार से इंट्री कर गर्ल्स हॉस्टल से होते हुए वापस लेमन ट्री होटल आकर समाप्त हुई। इस दौड़ में पोजिशन हासिल करने वालों को एएसपी राजेश मोहन और बीडीए प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा के हाथों से सम्मानित भी किया गया। इस दौरान महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए और एक-दूसरे को गले लगाकर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे जिन्होंने महिलाओं के प्रति सम्मान और समर्थन व्यक्त किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
