Uttrakhand

देहरादून में आरजी हॉस्पिटल्स की मैराथन 23 को, विजेताओं को मिलेगा नकद पुरस्कार

मीडिया को संबोधित करते आजी हॉस्पिटल के चिकित्सक।

देहरादून, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । देहरादून में आरजी हॉस्पिटल्स 23 फरवरी को देहरादून आरजी मैराथन 7.0 आयोजित करने का जा रहा है। आयोजकों ने दावा किया है कि यह देहरादून की सबसे बड़ी मैराथन होगी, जिसमें 30 हजार से अधिक लोग प्रतिभाग करेंगे। प्रसिद्ध मैराथन धावक और अभिनेता मिलिंद सोमन भी मैराथन में हिस्सा लेकर फिटनेस और सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके अलावा विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को करीब डेढ़ लाख के नकद इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।

आरजी हॉस्पिटल्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. संकेत नारायण ने बताया कि मैराथन निःशुल्क आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य स्वस्थ व सक्रिय जीवन शैली को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि अब तक 25 हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं और मैराथन के दिन तक 30 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि 5 व 10 किलोमीटर की दो श्रणियों में यह मैराथन आयोजित होगी और प्रत्येक कैटेगरी में आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। सर्वश्रेष्ठ महिला और पुरुष श्रेणी के विजेता घावकों को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

——————–

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top