मुंबई, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । जालना के अंबद के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट ने रविवार को मराठा नेता मनोज जारांगे पाटिल के साले सहित नौ लोगों पर जिलाबदर की कार्रवाई की है। इन लोगों के खिलाफ 2019 से जालना के विभिन्न पुलिस थानों में रेत चोरी, आगजनी और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले दर्ज हैं।
जालना जिले के एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को मीडिया को बताया कि रेत माफिया और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे के साले विकास खेडेकर और आठ अन्य को महाराष्ट्र के जालना, बीड, परभणी और छत्रपति संभाजीनगर जिलों से निर्वासित किया गया है। केशव माधव वैभट, संयोग मधुकर सोलंके, गजानन गणपत सोलंके, अमोल केशव पंडित, गोरख बबनराव कुरंकर, संदीप सुखदेव लोहकारे, रामदास मसूराव और वामन मसूराव शामिल हैं। इन सभी आरोपितों में से छह ने जरांगे के नेतृत्व में मराठा आरक्षण आंदोलन में भाग लिया था।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
