Jammu & Kashmir

मान्यल, गंगा, अरविंद ने भाजपा मुख्यालय में लगाया जनता दरबार

मान्यल, गंगा, अरविंद ने भाजपा मुख्यालय में जनता दरबार लगाया

जम्मू, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । डॉ. देविंदर कुमार मान्यल महासचिव, जम्मू-कश्मीर भाजपा, विधायक चंद्र प्रकाश गंगा, विधायक अरविंद गुप्ता ने भाजपा मुख्यालय त्रिकुटा नगर, जम्मू में जनता दरबार लगाया।

प्रतिनिधिमंडल के रूप में तथा व्यक्तिगत रूप से भी अनेक लोगों ने भाजपा मुख्यालय का दौरा किया तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं।

साझा किए गए मुद्दों में अधिकतर विकास संबंधी मुद्दे जैसे गलियों एवं नालियों का निर्माण एवं मरम्मत, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत एवं स्थापना, हाई मास्ट लाइटों की मरम्मत, स्वच्छता संबंधी मुद्दे, साथ ही राजस्व विभाग एवं कस्टोडियन विभाग से संबंधित व्यक्तिगत मुद्दे तथा अन्य अनेक मुद्दे शामिल थे।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनके समक्ष प्रस्तुत मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना तथा अपनी ओर से शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। नेताओं ने तत्काल संबंधित विभागों के अधिकारियों को मुद्दों से अवगत कराया तथा पीड़ितों को राहत प्रदान करने के लिए मुद्दों पर समयबद्ध कार्रवाई करने की वकालत की।

इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. देविंदर कुमार मन्याल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर ने दशकों से कई कठिनाइयों का सामना किया है और परिणामस्वरूप कुछ लोगों की गलतियों के कारण पीढ़ियों को नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि 2014 में मोदी युग की शुरुआत से ही जम्मू-कश्मीर को विकास के पथ पर रखा जाए, अनुच्छेद 370 और 35 (ए) के निरस्त होने के बाद लद्दाख सहित पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य के तहत आने वाले तीनों क्षेत्रों को काफी लाभ हुआ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि शांति और प्रगति के मार्ग ने जम्मू-कश्मीर की छवि को आतंकवाद की राजधानी से बदलकर अब पर्यटन की राजधानी बना दिया है।

चंद्र प्रकाश गंगा ने एनसी सरकार पर मोदी सरकार द्वारा की गई शांति और प्रगति की पहल को उलटने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एनसी ने विधानसभा चुनावों में जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से चांद का वादा किया था, लेकिन जमीन पर कुछ भी करने में पूरी तरह विफल रही है और इस तरह जम्मू-कश्मीर के निवासियों के साथ धोखा किया है। अरविंद गुप्ता ने कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर के लोगों की हर मुश्किल में सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी सभी समस्याओं में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि कोई भी पीड़ित अपनी वास्तविक समस्या लेकर भाजपा कार्यालय आ सकता है और भाजपा नेता उनकी समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top