Assam

हैलाकांदी जिले के कई गांव बाढ़ से प्रभावित

हैलाकांदी (असम), 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य के बराक घाटी का हैलाकांदी जिला फिर से बाढ़ की चपेट में आ गया है। हैलाकांदी जिले के कई गांव काटाखाल नदी के पानी में जलमग्न हो गये हैं। कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण हैलाकांदी जिले में काटाखाल और धालेश्वरी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है।

काटाखाल नदी का जलस्तर बढ़ने से अंकाई लंका तटबंध के ऊपर पानी के बहाव के साथ-साथ बाढ़ के पानी के कारण लाला और सिलचर को जोड़ने वाली समारिकोना सड़क भी जलमग्न हो गई है।

पिछली बाढ़ के दौरान, अनकाई लंका तटबंध टूट गया गया था। टूटे हुए तटबंध को राज्य के जल संसाधन विभाग द्वारा अस्थायी रूप से मरम्मत की गई थी। लेकिन फिर से, इस तटबंध का पानी कई क्षेत्रों को जलमग्न कर दिया है। जिसके चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन स्थिति से निपटने में जुटा हुआ है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी / अरविन्द राय

Most Popular

To Top