Chhattisgarh

अनवरत बारिश से कई गांवों का टूटा संपर्क, बासागुड़ा, पेगडापल्ली पोटाकेबिन के बच्चो को कराया गया स्थानांतरित

flad

बीजापुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में चार दिनाें से हाे रही लगातार बारिश के होने के कारण बाढ़ की स्थिति निर्मित हो चुकी है कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के निर्देश पर सभी एसडीएम, तहसीलदार बाढ़ की स्थिति पर निगरानी रखे हुऐ हैं, वहीं मैदानी स्तर पर पटवारी, कोटवार, सचिव अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है। नदी नाला उफान पर होने से ग्रामीणों को नदी नाला पार नहीं करने सूचना बोर्ड लगाया गया है एवं स्थानीय अमला भी मौजूद है। जिले के भैरमगढ एवं जांगला में राष्ट्रीय राजमार्ग 63 बाधित होने पर गाडियों की आवा-जाही बंद होने की स्थिति निर्मित हो गई थी फिलहाल स्थिति सामान्य है एवं आवागमन शुरू हो गया है। वहीं भैरमगढ के इतामपारा कन्या आश्रम में पानी भरने के कारण 80 छात्राओ को सुरक्षित अन्य स्थान नए भवन में पहुंचाया गया है। 3-4 कच्चे मकान बाढ़ से क्षति होने के कारण वहाॅं के परिवारों को राहत भवन में शिफ्ट किया गया जहां उन्हें खाने-पीने सहित सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। बासागुड़ा पोटाकेबिन के बच्चों को सारकेगुडा छात्रावास में शिफ्ट किया गया है। वहीं भोपालपटनम के पेगडापल्ली पोटाकेबिन के 120 बच्चे नवीन पोटाकेबिन बालक सांड्रापल्ली में स्थानांतरित करवाया गया है।

जिला एवं तहसील स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष के सुचारू संचालन हेतु जिला एवं बाढ़ नियंत्रण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिलास्तर बाढ़ नियंत्रण कक्ष नोडल अधिकारी जागेश्वर कौशल डिप्टी कलेक्टर/अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बीजापुर 9165999716, विकास सर्वे डिप्टी कलेक्टर/अनुविभागीय अधिकारी (रा.) भैरमगढ़ 9305418893, यशवंत नाग डिप्टी कलेक्टर/अनुविभागीय अधिकारी (रा.) भोपालपटनम 9329781207, भुपेन्द्र कुमार गांवरे डिप्टी कलेक्टर/अनुविभागीय अधिकारी (रा.) उसूर 9584603977, दुकालू राम ध्रुव तहसीलदार बीजापुर 9343325429, मोहन लाल साहू नायब तहसीलदार भैरमगढ़/कुटरू 8966850356, सुर्यकान्त धरत नायब तहसीलदार भोपालपटनम (अतिरिक्त प्रभार)/ नायब तहसीलदार उसूर 9479108608 एवं लाकेश कुमार ठाकुर नायब तहसीलदार गंगालूर 9971396872 को नियुक्त किया गया है। जन साधारण उक्त अधिकारी से उनके मोबाईल नम्बर एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष के दूरभाष एवं मोबाइल नम्बर पर बाढ़ की स्थिति तथा बचाव एवं राहत के लिए संपर्क कर सकते हैं। इसी तरह नगरसेना के टीम को सूचित करने के लिए जिला नगर सेनानी नरसिंह नेताम मोबाईल नंबर 9399263099 एवं प्लाटून कमांडर निर्मल साहू मोबाईल नंबर 8319688397 पर संपर्क किया जा सकता है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top