HEADLINES

प्रयागराज स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित

मुंबई, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग तथा रूट रिले इंटरलॉकिंग को इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में परिवर्तन कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक के अनुसार निरस्‍त, शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट की जाने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

निरस्‍त होने वाली ट्रेनें: 16 अक्टूबर, 2024 की ट्रेन संख्‍या 09061 उधना- गाजीपुर सिटी स्पेशल,18 अक्टूबर, 2024 की ट्रेन संख्‍या 09062 गाजीपुर सिटी- उधना स्पेशल,16 अक्टूबर, 2024 की ट्रेन संख्‍या 09525 हापा-नाहरलगुन स्पेशल,19 अक्टूबर, 2024 की ट्रेन संख्‍या 09526 नाहरलगुन- हापा स्पेशल यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण निरस्‍त रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें: 19 अक्टूबर, 2024 की ट्रेन संख्या 20933 उधना-दानापुर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया पं. दीन दयाल उपाध्याय-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाया जाएगा।20 अक्टूबर, 2024 की ट्रेन संख्या 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पं. दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते चलाया जाएगा।18 और 20 अक्टूबर, 2024 की ट्रेन संख्या 20941 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-उन्नाव-एमबीडीडी प्रतापगढ़-जंघई के रास्ते चलाया जाएगा।

इसी तरह 20 अक्टूबर, 2024 की ट्रेन संख्या 20942 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया जंघई-एमबीडीडी प्रतापगढ़-उन्नाव-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाया जाएगा।16 अक्टूबर, 2024 की ट्रेन संख्या 09447 अहमदाबाद-पटना सुपरफास्ट स्पेशल को परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-पं. दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते चलाया जाएगा। 18 अक्टूबर, 2024 की ट्रेन संख्या 09448 पटना-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल को परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाया जाएगा।17 अक्टूबर, 2024 की ट्रेन संख्या 22468 को गांधीनगर केपिटल-वाराणसी एक्सप्रेस को वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गोविंदपुरी-भीमसेन के रास्ते चलाया जाएगा।

इसी प्रकार 20 अक्टूबर, 2024 की ट्रेन संख्या 20415 वाराणसी-इंदौर महाकाल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गोविंदपुरी-भीमसेन के रास्ते चलाया जाएगा। 21 अक्टूबर, 2024 की ट्रेन संख्या 20416 इंदौर-वाराणसी महाकाल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन- गोविंदपुरी – कानपुर सेंट्रल – लखनऊ – वाराणसी के रास्ते चलाया जाएगा। 17 अक्टूबर, 2024 की ट्रेन संख्या 22969 ओखा- बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया जंघई – लखनऊ – कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाया जाएगा। 19 अक्टूबर, 2024 की ट्रेन संख्या 22970 बनारस- ओखा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-जंघई के रास्ते चलाया जाएगा।

शॉर्ट टर्मिनेट एवं शॉर्ट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें: 17 से 20 अक्टूबर, 2024 तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 14115 डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस खजुराहो स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 18 से 21 अक्टूबर, 2024 तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 14116 प्रयागराज-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस खजुराहो स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। 18 अक्टूबर, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 09117 सूरत-सूबेदारगंज सुपरफास्ट एक्सप्रेस फतेहपुर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 19 अक्टूबर, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 09118 सूबेदारगंज-सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस फतेहपुर स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। आगे यह ट्रेन गोविंदपुरी स्टेशन से प्रस्‍थान कर वाया कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी। 17 अक्टूबर, 2024 की ट्रेन संख्या 22967 अहमदाबाद-प्रयागराज सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 18 अक्टूबर, 2024 की ट्रेन संख्या 22968 प्रयागराज-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top