मुंबई, 25 जुलाई, (Udaipur Kiran) । पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के महेसाणा-पालनपुर खंड पर धारेवाड़ा-सिद्धपुर-छापी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 26 जुलाई, 2024 से ब्लॉक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें रद्द, आंशिक रूप से रद्द और डायवर्ट होगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है।
निरस्त ट्रेनें: 25 जुलाई, 2024 से 29 जुलाई, 2024 तक को महेसाणा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 09437 महेसाणा-आबू रोड निरस्त रहेगी। 26 जुलाई, 2024 से 30 जुलाई, 2024 तक आबू रोड से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 09438 आबू रोड-महेसाणा निरस्त रहेगी। इसी तरह 29 जुलाई, 2024 की ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस आबू रोड तक चलेगी तथा आबू रोड और साबरमती के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। 30 जुलाई, 2024 की ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस आबू रोड से चलेगी तथा साबरमती और आबू रोड के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें: 26 जुलाई, 2024 से 29 जुलाई, 2024 तक चलने वाली ट्रेन संख्या 12480 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस, 26 जुलाई, 2024 और 28 जुलाई 2024 तक चलने वाली ट्रेन संख्या 12216 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला गरीबरथ एक्सप्रेस, 26 जुलाई, 2024 से 28 जुलाई 2024 तक चलने वाली ट्रेन संख्या 14702 बांद्रा टर्मिनस-श्री गंगानगर अरावली एक्सप्रेस का ऊंझा, सिद्धपुर और छापी स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा। 27 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 12959 बांद्रा टर्मिनस-भुज एक्सप्रेस का पालनपुर और डिसा स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा। 26 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 22965 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी एक्सप्रेस, 29 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 22451 बांद्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 27 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 19027 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी विवेक एक्सप्रेस, 26 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 22931 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ऊंझा स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा। 29 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 22915 बांद्रा टर्मिनस-हिसार सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 27 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 12989 दादर-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ऊंझा स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।
26 जुलाई, 2024 से 29 जुलाई, 2024 तक चलने वाली ट्रेन संख्या 14708 दादर – लालगढ़ रणकपुर एक्सप्रेस, 26 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 09557 भावनगर-दिल्ली कैंट स्पेशल, 28 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 19415 साबरमती-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, 26 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 14312 भुज-बरेली एक्सप्रेस,
27 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, 26 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 19269 पोरबंदर – मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस,
26 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 16532 केएसआर बेंगलुरु-अजमेर एक्सप्रेस, 26 जुलाई, 2024 से 28 जुलाई, 2024 तक चलने वाली ट्रेन संख्या 19411 साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस का ऊंझा और सिद्धपुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा।
27 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस,
29 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 19401 साबरमती-लखनऊ एक्सप्रेस, 26 जुलाई, 2024 से 29 जुलाई, 2024 तक चलने वाली ट्रेन संख्या 12462 साबरमती-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, 26 जुलाई, 2024 और 27 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 22548 साबरमती-ग्वालियर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 28 जुलाई, 2024 और 29 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 12548 साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 27 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 15270 साबरमती-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस, 26 जुलाई, 2024 और 29 जुलाई, 2024 तक चलने वाली ट्रेन संख्या 09425 साबरमती-हरिद्वार स्पेशल, 26 जुलाई, 2024 से 29 जुलाई, 2024 तक चलने वाली ट्रेन संख्या 12957 साबरमती-नई दिल्ली स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस, 26 जुलाई, 2024 से 29 जुलाई, 2024 तक चलने वाली ट्रेन संख्या 12915 साबरमती-दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस का ऊंझा स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।
26 जुलाई, 2024 से 29 जुलाई, 2024 तक चलने वाली ट्रेन संख्या 19031 अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश योग एक्सप्रेस का ऊंझा और सिद्धपुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा। 26 जुलाई, 2024 से 29 जुलाई, 2024 तक चलने वाली ट्रेन संख्या 19223 गांधीनगर कैपिटल-जम्मू तवी एक्सप्रेस का ऊंझा और सिद्धपुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा। 28 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 19107 भावनगर-शहीद कप्तान तुषार महाजन जन्मभूमि एक्सप्रेस, 26 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 19565 ओखा-देहरादून का ऊंझा और सिद्धपुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा। 27 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 16312 कोचुवेली-श्री गंगानगर एक्सप्रेस, 28 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 11090 पुणे-भगत की कोठी एक्सप्रेस, 25 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 07055 काचीगुडा-हिसार स्पेशल, 26 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 22498 तिरुचिरापल्ली-श्री गंगानगर हमसफर एक्सप्रेस, 25 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 20823 पुरी-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ऊंझा स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।
25 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 16210 मैसूरु-अजमेर एक्सप्रेस, 27 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 07053 काचीगुडा-लालगढ़ स्पेशल, 27 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 22663 चेन्नई एग्मोर-जोधपुर एक्सप्रेस, 26 जुलाई, 2024 और 28 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 16587 यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, 27 जुलाई, 2024 को चलने वाली ट्रेन संख्या 22476 कोयंबटूर-हिसार एसी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। ट्रेनों के ठहराव के समय के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
(Udaipur Kiran) / कुमार यादव