Maharashtra

ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित

मुंबई, 3 जनवरी, (Udaipur Kiran) । जयपुर मंडल के जयपुर-सवाई माधोपुर खंड पर सिरस और बनस्थली निवाई स्टेशनों के बीच आरसीसी स्लैब को पीएससी स्लैब से बदलने के लिए 12 जनवरी, 2025 को ब्लॉक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा विज्ञप्ति के अनुसार निरस्‍त, शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।ब्लॉक के कारण 13 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्या 14802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस, 11 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्या 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 12 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्या 12465 इंदौर-भगत की कोठी एक्सप्रेस और 12 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्या 12466 भगत की कोठी-इंदौर एक्सप्रेस निरस्‍त रहेंगी। इसी प्रकार 11 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्या 12979 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-चंदेरिया-अजमेर और जयपुर के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन चंदेरिया और भीलवाड़ा में भी रुकेगी। 12 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्या 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-चंदेरिया-रतलाम के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच और मंदसौर में भी रुकेगी। जबकि 11 जनवरी, 2025 को प्रस्‍थान करने वाली ट्रेन संख्‍या 12955 मुंबई सेंट्रल-जयपुर एक्सप्रेस सवाई माधोपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। परिणामस्‍वरूप, यह ट्रेन सवाई माधोपुर और जयपुर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी। 12 जनवरी, 2025 को प्रस्‍थान करने वाली ट्रेन संख्‍या 12956 जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्‍सप्रेस सवाई माधोपुर से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। परिणामस्‍वरूप, यह ट्रेन जयपुर और सवाई माधोपुर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top